पीजीआई सेटेलाइट सेंटर चुनावी स्टंट या कुछ और…

By: Nov 22nd, 2017 12:15 am

ऊना— केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर ऊना पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जनता को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की सौगात तो दी, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट अधर में ही लटका हुआ है। 320 करोड़ रुपए के इस पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के नाम पर विधानसभा चुनावों में आम जनता से वोट भी मांगे गए। विधानसभा चुनावों के दौरान सेटेलाइट सेंटर का नाम खूब गूंजा, लेकिन अभी तक यह सेंटर आम जनता के लिए शुरू नहीं हो पाया है। ऊना में लगातार खस्ताहाल हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए यहां पर पीजीआई सेटेलाइट सेंटर खोलने की कवायद शुरू हुई है। इस स्वास्थ्य संस्थान का लाभ न केवल ऊना की जनता, बल्कि हमीरपुर, कांगड़ा जिला की जनता भी लाभ मिलेगा, लेकिन कब तक यह स्वास्थ्य संस्थान सुचारू तौर पर कार्य करना शुरू करेगा, इस पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की अधिसूचना जारी होने के बाद मलाहत में करीब 20 एकड़ जमीन का भी चयन कर लिया गया है। पीजीआई चंडीगढ़ के अधिकारी भी तीन दफा ऊना का दौरा कर चुके हैं। हालांकि प्रारंभिक चरण के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही पीजीआई सेटेलाइट सेंटर चलाया जाना था। इसके लिए क्षेत्रीय अस्पताल में पांच कमरों का प्रबंध किया गया था, वहीं 10 चिकित्सकों की तैनाती सेंटर में की जानी थी। करीब दो माह पूर्व एक सप्ताह के भीतर सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी भी शुरू नहीं हो पाई। विधानसभा चुनावों में पीजीआई इसकी खूब चर्चा हुई, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि  इतना महत्त्वपूर्ण सेंटर कहीं गुम होता जा रहा है। हालांकि सेंटर का 30 माह के भीतर ही काम पूरा कर लोकापर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पांच माह तो जमीन, ओपीडी शुरू करने के अलावा अन्य औपचारिकताएं में ही बीत चुके हैं। बहरहाल, अब जनता के पास इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

स्टेट ऑफ आर्ट के इस सेंटर में ओपीडी के साथ-साथ 300 बैड की क्षमता का अस्पताल बनाने की योजना है। करीब 25 एकड़ जमीन पर यह स्वास्थ्य संस्थान बनेगा। पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में 125 स्पेशलिस्ट डाक्टर व 875 कर्मचारी तैनात होंगे। सेंटर में इंटरनल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, शिशु रोग, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, रेडियोथैरेपी, नेत्र विज्ञान, ईएनटी, डेंटल, कम्युनिटी, फैमिली मेडिसिन, मनोविज्ञान विभागों में सुपरस्पेशियलिटी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थान में आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, लैब्स, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

* सेटेलाइट सेंटर खुलने से आम जनता को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाएं भी सुदृढ़ होंगी। केंद्र की सौगात ऊना के लिए ऐतिहासिक है। इस तरह के प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने के लिए समय तो लग ही जाता है

राजकुमार पठानिया

* संस्थान खुलता है तो लाभ लोगों को जरूर मिलेगा, लेकिन चुनावों के दौरान घोषणा करना और निरीक्षण करवाना, साथ ही प्रक्रिया बीच मझधार में छोड़ देना सहीं नहीं है। यह आम जनता के हितों से खिलवाड़ है

राजेश पुरी

* सेटेलाइट सेंटर के बहाने आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। किसी भी नेता को जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। यह प्रोेजेक्ट मात्र घोषणा बनकर ही रह जाएगा

हजारी लाल धीमान


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App