पुलिस के पहरे में दबाया कूड़ा

 घुमारवीं — लंबी जद्दोहजद तथा खींचतान के बाद आखिरकार बुधवार को नगर परिषद द्वारा भदसीं के समीप फेंके गए कूड़े को ठिकाने की कवायद शुरू हो गई। खुले में कूड़़े फेंकने को लेकर हाई कोर्ट के आदेशों के बाद नगर परिषद घुमारवीं ने बुधवार को भदसीं के समीप रोहल खड्ड के किनारे लगे कूड़े के पहाड़ को उठाकर गड्ढा खोदकर दबाने का काम शुरू कर दिया। विवाद से बचने के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिससे सारा काम पुलिस की निगरानी में ही चलाया गया। हालांकि कूड़े को गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगाने के लिए दो से तीन लगने की उम्मीद है, लेकिन बुधवार को इसका आगाज होने से अब यहां पर लोगों को कूड़े-कर्कट से राहत मिलेगी। हालांकि बीते मंगलवार को ही नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद गड्ढा खोदकर उसमें कूड़े दबाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया था, जिससे बुधवार को नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढा खोदकर कूड़ा दबाने का काम शुरू कर दिया है।  नगर परिषद घुमारवीं द्वारा भदसीं के समीप रोहल खड्ड के किनारे फेंके गए कूड़े-कर्कट को ठिकाने लगाने के लिए वहीं गड्ढा खोदकर दबाए जाने का कार्य बुधवार को शुरू कर दिया है। कूड़े को दबाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी सहमति जता दी है। लेकिन साथ ही भविष्य में यहां कूड़ा न फेंकने की चेतावनी भी दे दी है। नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगलवार को भदसीं के समीप रौहल खड्ड का दौरा किया व अपने साथ सफाई कर्मी व जेसीबी भी ले गए थे। इस दौरान लोगों ने विरोध भी जताया। लेकिन सहमति बन जाने से बुधवार को वहां फैली गंदगी को वहीं पास में गड्ढा खोदकर दबाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन लोगों ने यह भी कहा कि जिस स्थान से जेसीबी को खड्ड में उतारा है, उसे रास्ते को पूरी तरह बंद किया जाए तथा भविष्य में कभी भी यहां पर गंदगी फेंकी गई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। विदित रहे कि नगर परिषद घुमारवीं के कूड़े कचरे को भदसीं के समीप फेंक रही थी। बरसात में खड्ड में आई बाढ़ के कारण यहां का कूड़ा-कर्कट खड्ड में पहुंच गया और लोगों की उपजाऊ जमीन में जा घुसा था। इस कारण लोगों को खेतों में काम करना बहुत मुश्किल हो गया था। गंदगी के साथ कांच व प्लास्टिक भी खेतों में जा पहुंची। इससे वहां के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। लोगों ने हाई कोर्ट में भी शिकायत दी थी। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने नगर परिषद को इस बाबत नोटिस भी निकाला तथा दो सप्ताह के भीतर नप से जवाब भी मांगा है।  उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने फोन नहीं उठाया। भदसीं के समीप खुले में फेंके गए कूड़े को उठाने के लिए एसडीएम अनुपम ठाकुर ने भी नगर परिषद के आग्रह पर लोक निर्माण विभाग को पत्र के माध्यम से जेसीबी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।