पुलिस के ही काटे चालान

ऊना —  ऊना शहर में दोपहिया वाहन पर तीन पुलिस कर्मियों की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस कप्तान संजीव गांधी ने सख्त एक्शन लिया है। एसपी ऊना ने वर्दी में दिख रहे तीन पुलिसकर्मियों का बाइक पर सवार होने का संज्ञान लेते हुए वाहन का नंबरी चालान काट दिया है। पुलिसकर्मियों में एक पुरुष व दो महिला कांस्टेबल बाइक पर सवार ट्रिप्पलिंग कर रहे थे। इसकी फोटो ऊना शहर में किसी ने खींच कर सोशल मीडिया में डाल दी। इस फोटो को एसपी ऊना संजीव गांधी के ध्यान में भी लाया गया। इसमें इस फोटो का हवाला देते हुए बाइक का नंबर भी दर्शाया गया और इसे यातायात नियमों की अवहेलना वर्दीधारी द्वारा की गई करार दिया गया। एसपी ऊना संजीव गांधी ने मामला ध्यान में आते ही नामजद किए बाइक का चालान काटने के ऑर्डर जारी किए। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ट्रिप्पलिंग का नंबरी चालान काट दिया है। बाइक पर सवार होकर तीन पुलिस कांस्टेबलों की वायरल हुई फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। ऐसी फोटो एक से दूसरे ग्रुप में वायरल होती रही। ऊना जिला में एसपी ऊना संजीव गांधी के कार्यभार संभालने के बाद यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। हर पुलिस थाना व चौकी में ट्रैफिक पुलिस टीमें नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काट रही है। ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मियों की वर्दी में ट्रिप्पलिंग करती फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रहा। एसपी ऊना संजीव गांधी ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वो पुलिसकर्मी हो या कोई ओर हो। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की इस प्रकार की कोताही के विरूद्ध विभागीय स्तर पर एक्शन लिया जा रहा है, ताकि कानून के रक्षक इस प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया है वे ऐसे कार्य करें, जिससे वे लोगों के सामने एक मिसाल बनें।