प्रचार खत्म… अब डोर-टू-डोर

अंब —  चुनाव प्रचार के एक दिन पहले मतदाताआें से डोर-टू-डोर संपर्क करने का सिलसिला उफान पर आ गया है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों के साथ-साथ कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर घर-घर जाकर खूब पसीना बहा रहे है। कार्यकर्ता बैल्ट पेपर पर अपने चुनाव चिन्ह व नंबर अंकित कर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे है। रुठे वोटरों को मनाने के लिए भी जी-तोड़ मेहनत की जा रही है। उधर, मतदाताओं की खामोशी भी प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। घर में पहुंच रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को नाराज न कर वोटर सभी को उनके पक्ष में वोट डालने का वादा तो जरूर कर रहा है, लेकिन अपने अंदर की बात किसी को भनक नहीं लगने दे रहा है। उधर, चुनाव के एक दिन शेष रहते शराबियों के बारे न्यारे लगे हुए है। उधर, बूथो पर पोलिंग कमेटियों ने अपने-अपने मोर्चे संभाल लिए है। एसडीएम वचन सिंह ने बताया कि सभी बूथो पर चुनाव कमेटिया अपने दल-बल सहित पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पूर्णतः मकम्मल हो चुकी है।