प्री-मैच्योर बच्चों के लिए स्पेशल कैबिन

By: Nov 17th, 2017 12:10 am

धर्मशाला —  प्रदेश में समय से पहले जन्मे (प्री-मैच्योर) नौनिहालों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष व्यवस्था करेगा। ऐसे नवजात शिशुआें को जन्म के उपरांत एक स्पेशल कैबिन में रखा जाएगा। इस कैबिन में नवजात शिशु के साथ मां के लिए भी कैबिन में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। जोनल अस्पताल धर्मशाला तथा डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा (टीएमसी) में ये विशेष कैबिन बनाए जाएंगे। केंद्र द्वारा शुरू की गई यह परियोजना हिमाचल में शुरू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली की दो सदस्यीय टीम हिमाचल पहुंची है। टीम ने गुरुवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का दौरा किया, जबकि शुक्रवार को टीम टांडा मेडिकल कालेज का दौरा कर स्पेशल कैबिन शुरू करने के लिए जगह सिलेक्ट करेगी। जानकारी के अनुसार समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों की देखभाल करना एक चुनौती का कार्य होता है। अस्पतालों में पहले ही प्री-मैच्योर बच्चों का टेंप्रेचर मेंटेन करने के लिए अलग कमरे में रखा जाता है, जिसमें बच्चों को गर्म करने के लिए हीटर व अन्य उपकरणों का सहारा लिया जाता है। इस कमरे में मां को केवल स्तनपान के लिए अंदर भेजा जाता है तथा अन्य तीमारदार भी ज्यादा समय तक इस कमरे में नहीं रुक पाते, लेकिन अब स्पेशल तैयार किए जा रहे इन कैबिन में इन नवजात शिशुआें के साथ मां को भी साथ रहने दिया जाएगा, जिससे कि समय से पूर्व ही जन्म लेने वाले बच्चों को मां के शरीर की भी गर्मी मिल पाएगी। स्पेशल कैबिन बनाने की संभावनाओं की तलाश के लिए दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम कांगड़ा के दौरे पर पहुंची है। गुरुवार को टीम सदस्यों ने जोनल अस्पताल का दौरा कर स्पेशल कैबिन के लिए जगह का चयन किया। इस दौरान टीम सदस्यों ने अस्पताल में चयनित की गई जगह की फोटोग्राफी की। शुक्रवार को दोबारा टीम सदस्य अस्पताल का रुख करेंगे। इसके अतिरिक्त टीम का शुक्रवार को टीएमसी का दौरा भी प्रस्तावित है।

दिल्ली में सबमिट होगी कमेटी की रिपोर्ट

स्पेशल कैबिन में किस तरह की व्यवस्था की जाएगी, इसकी रूपरेखा भी टीम सदस्यों द्वारा तैयार की जाएगी। स्पेशल कैबिन के लिए जगह चयन कर रूपरेखा तैयार करने के बाद टीम सदस्य रिपोर्ट दिल्ली में जाकर सबमिट करेंगे, उसके उपरांत इस बारे अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने यह जानकारी दी। स्पेशल कैबिन के लिए टीम ने जगह देख ली है तथा इस कैबिन में दो बेड की व्यवस्था होगी। इसमें नवजात शिशुआें के साथ मां भी कैबिन में रह सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App