फिर टूटी फुटपाथ की स्लैब

हमीरपुर  — शहर के सत्यम कांप्लेक्स के बाहर फुटपाथ की स्लैब एक बार फिर टूट गई है। स्लैब के टूट जाने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। इन स्लैब से होकर कांप्लेक्स के अंदर जाना अब वाहनों के लिए परेशानियों भरा हो गया है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान पर टूटी स्लैब को रिपलेस कर इनकी जगह नई स्लैब लगाई थी। हालंकि अब इनमें से कुछ में दरारें आ गई है और कुछ टूट चुकी है। बताया जा रहा है कि छोटे वाहनों के अलावा भारी भरकंप वाहन को इन स्लैबस पर चढ़ाने से यह क्षतिग्रस्त हुई है। लिहाजा अब फुटपाथ की यह टूटी स्लैबस लगातार हादसों को निमंत्रण दे रही है। बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ की कई जगह से स्लैबें टूट चुकी हैं। टूटी स्लैबों के चलते राहगीरों का भी फुटपाथ पर चलना दूभर हो गया है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनों का अंदेशा बना रहता है। इन टूटी स्लैब के बीच लोगों को यहां से बचकर निकलना पड़ रहा है। स्थानीयों दुकानदारों के अनुसार इन टूटी स्लैब के बारे में नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है, लेकिन एक माह होने को है अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते लोग रोजाना इस समस्या से जुझ रहे हैं। रात के समय किसी अनजान व्यक्ति का इस फुटपाथ से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। फुटपाथ के नीचे से गंदगी की नाला बह रहा है। अगर कोई व्यक्ति स्लैब टूटने से बने गड्ढे में गिरता है, तो इससे बड़ा हादसा पेश आ सकता है।