बंजार में 16 कमरों का घर स्वाह

By: Nov 3rd, 2017 12:15 am

धराला में शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर, चार परिवारों से छिनी छत

बंजार  – उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाले देउठा पंचायत के चेडा के साथ लगते धराला गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया । दो मंजिला मकान में आग लगने से 16 कमरें भी पूरी तरह से जल गए हैं। साथ ही साथ इस अग्निकांड की भेंट 20 भेडें़ चढ़ गई और घर का सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।  आग इतनी भयानक थी कि पल भर में घर राख के ढेर में तबदील हो गया। पुलिस अधिकारी बृज लाल के अनुसार आग सुबह नौ बजे के करीब लगी, उस वक्त घर के लोग घर से बाहर ज्यादा दूर नहीं थे। जानकारी के मुताबिक मकान के जलने से चार परिवार बेघर हो गए हैं। जिसमें सेस राम, छापे राम, कौल राम और तापे राम का मकान जला है। बता दें कि तापे राम और सेस राम की मृत्यु हो चुकी है और उनकी पत्नी कैयूला देवी और पतू देवी का परिवार और  छापे राम कौल राम का परिवार मकान जल जाने के बाद खुले आसमान के नीचे आ गया। लोगों की मानें तो मकान के निर्माण में अधिकतर लकड़ी का प्रयोग हुआ था, जिस कारण आग लगने से मिनटों में ही घर पूरी तरह से स्वाह हो गया है। आग लगने के कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रभावितों की ओर से आग लगने  से करीब 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। अग्निकांड की जानकारी मिलते ही  बंजार पुलिस थाना प्रभारी कर्मचंद  पुलिस जवानों के साथ मौके पर बचाव कार्यों के लिए पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम बंजार अपूर्व देवगण ने  बताया कि प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए और अन्य सामान फौरी राहत के तौर पर प्रभावित परिवार को दी गई और अन्य यथासंभव सहायता की जाएगी।

अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग

बंजार के राम लाल, दूले राम, श्याम दयाल, सोहन लाल, रेवत राम, बालक राम ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बंजार में अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं में जानमाल का नुकसान कम हो सके। लोगों का कहना है कि अब तक उपमंडल बंजार में कई ऐसे गांव हैं, जहां पर आज भी सड़क सुविधा से लोग अछूते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App