बंद रोहतांग दर्रे में जवान मोर्चे पर

By: Nov 16th, 2017 12:10 am

कोकसर-मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट, केलांग बस डिपो कुल्लू शिफ्ट, लाहुल में जमने लगा पानी

 कुल्लू— विश्व पटल में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा बुधवार से वाहनों की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने कोकसर और मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दी है और जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इन बचाव चौकियों में तैनात बचाव दल पैदल दर्रा आर-पार करने वालों को मुश्किल घड़ी में सुरक्षा और मदद मुहैया करवाएगा। दोनों रेस्क्यू पोस्ट में 9-9 सदस्य तैनात   हैं। इसमें जहां पुलिस के तीन जवान होंगे।   एक वायरलैस मैन, दो माउंटेनरिंग इंस्पेक्टर, दो पोटर, एक फार्मासिस्ट और एक कुक शामिल है। जिला प्रशासन और पर्वतारोही संस्थान मनाली के संयुक्त सहयोग से हर साल 15 नवंबर को बचाव चौकियों को यहां स्थापित किया जाता है। ऐसे में बुधवार को आधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया है। वहीं, केलांग डिपो भी कुल्लू के लिए शिफ्ट हो गया है। अब इस डिपो की 56 बसें भी कुल्लू के विभिन्न रुटों के साथ लंबे रूटों पर दौडें़गी। जब तक लाहुल में बर्फबारी नहीं होती है, तब तक ये बसें रूटीन में रूटों पर दौड़ेंगी। लाहुल-स्पीति प्रशासन के अलावा जिला कुल्लू के प्रशासन ने भी मौसम के मिजाज को देखते हुए लाहुल की ओर न जाने की हिदायत दी है। लाहुल-स्पीति और रोहतांग में तापमान माइनस होने के चलते सड़क पर पानी जम रहा है। सुबह वाहनों को चलाना जोखिम भरा हो गया है। आरएम लाहुल-स्पीति मंगल चंद मनेपा का कहना है कि पहले कुल्लू और लाहुल के बीच पांच बसें चलती थीं, लेकिन खराब मौसम के बीच बर्फबारी की आशंका को देखते हुए बसों में कटौती की है। जब तक मौसम नहीं बरसता है, तब तक दो-तीन बसें चलाई जाएंगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर रोहतांग दर्रा बंद हो गया है। अब कुल्लू से लाहुल के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नहीं दौड़ेंगी। लाहुल-स्पीति के उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बुधवार को बंद कर दिया गया है। अब लोग इस ओर आने का रिस्क न लें तो बेहतर रहेगा। लाहुल-स्पीति के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि  कोकसर और मढ़ी में बचाव चौकियां स्थापित कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App