बच्चों संग भीख मांगने वालों का डीएनए टेस्ट

By: Nov 23rd, 2017 12:20 am

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दिए आदेश

मंडी— हिमाचल में अबोध बच्चों के साथ भीख मांगने वालों के डीएनए टेस्ट किए जाएंगे। कहीं भी कोई भिखारी किसी बच्चे को साथ लेकर भीख मांगता दिखाई देता है तो बच्चे और भिखारी दोनों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि बच्चा उसी भिखारी का है या उसे कहीं से अगवा कर लाया गया है। दरअसल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस बाबत चिंता जाहिर की है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रालय के साथ हिमाचल के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्रालय की ओर से हिमाचल महिला एवं बाल विकास विभाग को यह निर्देश जारी किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि भिखारी गिरोह द्वारा बच्चों को नशीली दवाइयां दी जाती हैं। इसके बाद नशे की हालत में बच्चों को उठा लिया जाता है और लोगों से सहानभूति पाने के लिए फिर सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भीख मांगी जाती है। ऐसे में यह पता लगाना जरूरी हो जाता है कि कहीं बच्चों को कोई गिरोह उठा तो नहीं लेता और फिर उसे भीख मांगने के धंधे में धकेल दिया जाता है। इसी कारण से अब कोई भी भिखारी बच्चों के साथ भीख मांगता नजर आता है तो उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इसके अलावा बिना मां-बाप के बच्चे जो सड़कों, चौराहों पर भीख मांगते नजर आते हैं, उन्हें भी रेस्क्यू कर बाल-बालिका आश्रम में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौलतलब है कि अकसर भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर कुछ भिखारी बच्चों को उठाए दिखते हैं और उनकी भूख मिटाने के नाम पर पैसे मांगते हैं। ऐसे में मंत्रालय ने इस बात को साफ करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि भिखारी और बच्चे का रिश्ता पता चल सके और गिरोह का पर्दाफाश हो।

योजना बनाने में जुटे अधिकारी

प्रदेश भर में सभी महिला एवं बाल विकास विभाग की इकाइयों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही विभाग के अधिकारी इस पर योजना बनाने में जुट गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि जिला में कहां-कहां डीएनए टेस्ट की सुविधा है। इस आधार पर ही सैंपल वहां भेजने के निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके बाद पता चल सकेगा कि सार्वजनिक स्थलों पर जो भिखारी बच्चों संग भीख मांग रहे हैं, क्या वे उनके ही हैं या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App