बड़गांव में सजा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर

घुमारवीं — झंडूत्ता उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़गांव में यूको बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र व यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूहों के अलावा अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक एस जसवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हम कोई भी गतिविधी शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक हर समय आप लोगों की सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार रविंदर कुमार शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आप लोग न केवल अपना स्वरोजगार अपना सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका अभी भी बैंक में बचत खाता नहीं है वह अपना खाता खुलवा लें, क्योंकि सरकार द्वारा मिलने वाला कोई भी लाभ सीधा बचत खाते में ही जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 रुपए में आप अपना दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा व 330 रुपए में दो लाख का जीवन बीमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर यूको बैंक बरठीं शाखा प्रबंधक करतार चंद धीमान सहित अन्य  उपस्थित रहे।