बड़ा भंगाल में 99 प्रतिशत मतदान

By: Nov 10th, 2017 12:15 am
अति दुर्गम घाटी के 71 में से 70 मतदाताओं ने डाला वोट

 बैजनाथ— बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल में 99 प्रतिशत मतदान कर नया रिकार्ड बनाया। इस घाटी में 71 लोगों में से 70 ने मतदान किया। इसमें 45 पुरुष व 25 महिलाओं ने मतदान किया। इस बार वोटिंग में बड़ा भंगाल में रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया। वहीं, छोटा भंगाल की सात पंचायतों में 5187 वोटर थे। इसमें 3212 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस घाटी में 62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। बैजनाथ उपमंडल के 105 बूथों में चार बूथों में बीड़, उस्तेहड़, पपरोला व वही में वीवीपैट व ईवीएम मशीन खराब होने के चलते करीब आधा घंटा देरी से आरंभ हुआ। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बीड़ में शाम पांच बजे के बाद भी मतदान प्रक्रिया चलती रही। बैजनाथ हलके में कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पालमपुर से भाजपा प्रत्याशी इंदु गोस्वामी भी अपने लिए पालमुपर में मतदान नहीं कर पाईं। उन्होंने अपने परिजनों सहित बैजनाथ के गणखेतर पोलिंग बूथ में मतदान किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने सुबह आठ बजे पंडोल स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया व भाजपा प्रत्याशी मुलखराज प्रेमी ने अपना मत धानग पंचायत में बने पोलिंग बूथ में किया। इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही। पहली बार विधानसभा में बनाए गए दो महिला बूथों व पांच आदश बूथों में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। निर्वाचन अधिकारी डा. मुरारी लाल ने बताया कि विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

वोट डालने के लिए बुजुर्ग परेशान

नगहेड़ पोलिंग बूथ में अपना मतदान करने आए एक बाबा हीरानंद गिरि को वोटर पर्ची होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। मतदाता को अपने मत के लिए एसडीएम कार्यालय में दस्तक देनी पड़ी। बुजुर्ग में हालांकि मतदान के प्रति पूरा उत्साह था, लेकिन उसे मत न डालने देने के कारण उसे परेशान होना पड़ा। बाद में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम से गुहार लगाने के बाद मतदान करने दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App