बीएड परीक्षाएं 12 दिसंबर के बाद

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है। पहले जहां ये परीक्षाएं 27 नवंबर से निर्धारित की गई थीं, वहीं अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा शाखा में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए व परीक्षा की तैयारियां पूरी न होने के चलते परीक्षा 12 दिसंबर के बाद करवाने का फैसला लिया है।  परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने के साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी बीएड कालेजों को निर्देश जारी किए हैं कि छात्रों के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के फार्म ऑनलाइन ही भरे जाएं। दूसरी तरफ कालेज अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया तकरीबन पूरी कर चुके हैं। उधर, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी छात्रों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भी भरें। इसके लिए पहले जिन छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा फार्म भर कर फीस जमा करवा दी है, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते हुए फीस जमा नहीं करवानी होगी। विश्वविद्यालय छात्रों की फीस ऑफलाइन भरे गए परीक्षा फार्म से ही प्राप्त कर लेगा।  गौर हो कि इस बार सत्र-2017 के लिए बीएड के पहले ओर तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते स्थिति स्पष्ट  नहीं कर पाया। कालेजों ने तय समय में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑफलाइन ही पूरी कर दी है, जबकि विश्वविद्यालय का प्रवेश और परीक्षाओं को लेकर सिस्टम ऑनलाइन हो चुका है । ऐसे में अब विश्वविद्यालय ने कालेजों को यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करने को कहा है। विश्वविद्यालय में ईआरपी सिस्टम के तहत परीक्षाओं से जुड़ी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही कि जा रही है ऐसे में बीएड कोर्स के कुछ फार्म ऑनलाइन, तो अधिकतर फार्म ऑफलाइन भरे गए हैं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी फार्म एक साथ ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से समय भी कालेजों को दिया जाएगा। अब परीक्षाएं आगे हो जाने के चलते भी कालेजों को टीचिंग-डे पूरा करने के साथ ही परीक्षा फार्म भरने के लिए भी समय मिल जाएगा।

मूर्तिकला विषय की परीक्षा तिथि बदली

शिमला – एचपीयू परीक्षा शाखा की ओर से मूर्तिकला विषय की रूसा के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। पहले इस कोर विषय की परीक्षा दो नंवबर को होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा 15 नवंबर को होगी। दूसरी  सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शेड्यूल पर ही करवाई जाएंगी।