बीबीएन के खेत जल्द होंगे तर

 नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अब किसानों को खेतों के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी, अपितु फसलें खूब लहलहाएंगी, क्योंकि आईपीएच विभाग द्वारा बीबीएन क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे 75 टयूबवेलों में से 56 टयूबवेलों के बोर हो चुके हैं, जबकि 19 टयूबवेलों की ड्रिलींग का कार्य प्रगति पर चला हुआ है।  खासकर रेनफेड एरिया वाले किसानों को इन टयूबवेलों का अधिक लाभ मिलेगा। इन टयूबवेलों से बीबीएन क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की पेश आ रही दिक्कत हल होगी। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के तहत बीबीएन क्षेत्र में स्थापित हो रहे 75 टयूबवेल जमीनों को खूब पानी देंगे। रेनफेड एरिया की जमीनों के लिए यह टयूबवैल वरदान साबित होंगे, जिससे किसानों की फसलों की पैदावार बढ़ेगी। यह टयूबवेल क्षेत्र की हजारों बीघा भूमि सिंचित करेंगे ,जिससे प्यासी धरती को भरपूर पानी मिलेगा । गौर रहे कि नालागढ़ क्षेत्र दो इलाकों में बंटा हुआ है, जिसमें पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र आता है। सिंचाई सुविधा वाली जमीन 4861 हेक्टेयर है, जबकि 6270 हेक्टेयर भूमि बिजाई कार्य के लिए बारिश पर निर्भर करती है। बताते हैं कि सिंचाई सुविधा वाली 4861 हेक्टेयर भूमि के अंतर्गत मंझौली, राजपुरा, ढांग, जगातखाना, निहली ढांग, ढाणा, सनेड़, भाटियां, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, जोघों, जगतपुर, बैरछा, बघेरी, खिल्लियां, घोलोंवाल, करसौली, गुल्लरवाला, बरुणा आदि कई गांव आते हैं, जबकि रेनफेड एरिया में मित्तियां, मैथल, रतवाड़ी, बारियां, रामशहर, थयोड़ा आदि कई गांव आते हैं, जो वर्षा पर निर्भर रहते हैं। आईपीएच नालागढ़ मंडल लोगों को पेयजल व सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और जहां पेयजल की कई योजनाएं विभाग ने चलाई है, वहीं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने के लिए टयूबवेल आदि स्थापित कर रहा है।