बूंद-बूंद को तरसा औहर

 जुखाला- आईपीएच विभाग जनता को एक-एक बूंद पानी बचाने का पाठ तो पढ़ा रहा है, लेकिन विभाग की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचयात औहर की जनता कई दिनों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है। विभाग के पंप हाउसों से टैंकों को जाने वाली पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बेकार बह रहा है और विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ। भले ही हर रोज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उन्हीं सड़कों से होकर  गुजरते हैं, लेकिन वे इस मामले में गंभीर नहीं हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत औहर के तहत आने वाली वीर भंडारी संपर्क  सड़क पर राहियां में देखा जा सकता है। उठाऊ पेयजल योजना रपैड रिडा की पंप हाउस से टैंक को जाने वाली मुख्य पाइप लाइन राहियां के पास कई महीनों से लीकेज होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण सड़क में भी गड्ढे पड़ चुके हैं। सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है, जिस पर गुजरने वाले छोट-बड़े वाहनों सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इसी सड़क पर कई जगहों पर पाइप लीकेज है,  जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशानी झेल रहे हैं।  स्थानीय पंचायत  प्रधान कमला संधू, वार्ड सदस्य उषा देवी, ममता देवी, रमेश कुमार, कांता देवी, पूर्व उपप्रधान दीप चंद, रणजीत वर्धन व सुभाष गुप्ता आदि ने विभाग के अधिशाषी अभियंता से अनुरोध किया है कि  लीकेज हो रही पानी की पाइपों को शीघ्र ही मरम्मत करवाई जाए, ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। उधर, विभाग के सहायक अभियंता लेखराज ने बताया कि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन मौके पर जाकर तुरंत समस्या का निपटारा करवा दिया जाएगा।