भानजे की शादी को जोड़ा था… सब चोरी

हरोली — ईसपुर में भानजे की शादी के लिए गरीब विधवा ने अपनी खून-पसीने से जो कमाई की थी, उस पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। भानजे की शादी के लिए जुटाए पैसे पर चोरों की ऐसी नजर पड़ी की इसकी सारी खुशियां निराशा में बदल गईं। खून-पसीने की कमाई से इकट्ठा की गई रकम के साथ-साथ शातिरों ने वरी के लिए खरीदे गए कपड़े भी चुरा लिए। बहन के घर से जब वापस कौशल्या लौट कर आई तो घर में चोरी होने की बात सुनकर सन्न रह गई। इसके चेहरे पर भानजे की शादी की जो खुशी थी वह मायूसी में बदल गई। कौशल्या देवी के पति सुच्चा सिंह की मौत पहले ही गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी। अब कौशल्या देवी मनरेगा में कामकाज करके अपना व परिवार का पेट पाल रही है। जबकि इसका एक बेटा है जो कि कुल्लू में ग्रेडर चलाता है। कुछ दिन पहले इसका काम वहां बंद हो गया और यह भी ममेरे भाई की शादी के लिए घर आया था। चोरी होने से अब दोनों मां-बेटा मायूस हो गए हैं। ईसपुर पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी ने कहा कि ईसपुर में विधवा कौशल्या देवी के घर अज्ञात शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस चोरी में उनकी नकदी व कपड़े चोरी हुए हैं। मामले को पुलिस के ध्यान में लाया गया है।