मंजिल तक पहुंची पोलिंग पार्टियां

निर्वाचन विभाग के पास आई डोडराक्वार, पांगी, बड़ा भंगाल की अराइवल रिपोर्ट

 शिमला— विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को  प्रदेश भर से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों तक पहुंच गई हैं। देर शाम जिला अधिकारियों की मार्फत चुनाव विभाग को अराइवल रिपोर्ट पहुंच गई हैं। यहां तक कि दूरवर्ती क्षेत्रों डोडराक्वार और बड़ा भंगाल के लिए भेजी गई टीमें भी पहुंच गई हैं। बड़ा भंगाल के लिए कांगड़ा जिला पहुंची विशेष टीम को हेलिकाप्टर के माध्यम से ले जाया गया, जिनके साथ वहां के लिए सामग्री भी भेजी गई है। मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा कर्मी भी मंगलवार सुबह ही अपने-अपने तय स्थानों के लिए रवाना हो गए और शाम तक अपने स्थानों पर पहुंचने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। नौ नवंबर शाम तक मतदान करवाने के बाद ये दल वापस जिला मुख्यालयों को लौट जाएंगे। दूरवर्ती क्षेत्रों से भी इन टीमों को वापस लाने की कोशिश रहेगी। यदि ये वहां से निकल सके तो ठीक वरना अगले दिन सुबह शुक्रवार को लौटेंगे। बड़ा भंगाल के लिए विशेष हेलिकाप्टर भेजा जाएगा। उधर, डोडाराक्वार के लिए सड़क मार्ग द्वारा ही सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थीं। डोडराक्वार को सात टीमें भेजी गई हैं, जबकि पांगी के लिए दो टीमें और बैजनाथ के बड़ा भंगाल को एक टीम सोमवार को भेज दी गई थी। इसके अलावा भी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जिलों के दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए टीमें भेज दी गई थीं। मंगलवार सुबह सभी टीमों को रवाना कर दिया गया। मतदान के लिए 7525 पोलिंग पार्टियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं इतनी संख्या में ही बूथ लगाए जाएंगे। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव विभाग ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर स्थिति का जायजा लिया। उनसे रिपोर्ट ली गई और यह सुनिश्चित बनाया गया कि सभी टीमें बूथों तक पहुंच गई हैं या नहीं। सभी को मतदान केंद्रों की स्थापना के संबंध में निर्देश दिए गए थे। इसके लिए नियमावली तय की गई है, जिसके मुताबिक ही बूथ बनेंगे।

37625 कर्मी तैनात

इस दफा पोलिंग बूथ में ईवीएम के अलावा वीवीपैट की सुविधा भी रखी गई है। चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा कर्मियों के अलावा 37625 कर्मचारियों को तैनात किया गया है और इन सभी कर्मचारियों ने गंतव्य पर पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।