मजबूत लोकतंत्र को मतदान जरूरी

केलांग —  हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को संपन्न होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाहुल क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक केआरवीएचएन चक्रवर्ती ने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर चुनावी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने म्याड़ घाटी के अंतर्गत आने वाले खंजर, छालिंग, करपट, तिंगरट, घारी, चिमरेट तथा उदयपुर मतदान केंद्रों का दौरा किया तथा वहां के लोगों से मिलकर चुनावी हालात जांचे। श्री चक्रवर्ती ने लोगों से मिलकर कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्त्व है तथा बेहतर लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट बहुत अहमियत रखता है। इसलिए सभी को मतदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान की प्रतिशतता बढ़ाना जरूरी है। इसलिए हमारा कर्त्तव्य है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम मतदान के लिए आगे आएं। उन्होंने लोगों से मतदान में पहली बार प्रयोग में लाई जा रही वीवीपैट युक्त ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दौरान अपने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को मतदान के दौरान अपने साथ लाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के उपरांत संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से मिलकर चुनावी तैयारियों का बारीकी से अध्ययन किया।