मतदान केंद्रों को रवाना पोलिंग पार्टियां

केलांग —  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला मुख्यालय केलांग से मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियों को चुनावी ड्यूटी के लिए निगम की बसों के माध्यम से प्रातः नौ बजे रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्पीति मुख्यालय के काजा से भी पोलिंग पार्टियों को निगम की बसों से अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिला में कुल 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 63 मतदान केंद्र लाहुल क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जबकि स्पीति घाटी के तहत 30 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 12 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सड़क मार्ग से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मतदान केंद्र, कुरचेढ़ तथा एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थापित किए गए हिक्किम मतदान केंद्र पर भी पोलिंग पार्टियां शाम तक पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस तथा जिला प्रशासन मतदान के दौरान अपने स्तर पर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अतिरिक्त जिला के सरचू में जम्मू-कश्मीर राज्य से लगने वाली सीमा तथा कुल्लू व चंबा जिलों के साथ लगती सीमाओं पर आईटीबीपी तथा पुलिस के जवान सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को गहन चैकिंग के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।