महिला उद्यमियों के लिए थिंकबिग

देश भर से 1500 ने की शिरकत, कारोबार बढ़ाने पर दिया बल

नई दिल्ली— महिला उद्यमियों को वैश्विक बाजार में पहुंच बनाने और फेसबुक एवं उबर जैसी वैश्विक कंपनियों के जरिए उनके कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को थिंक बिग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश भर की 1500 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया। थिंक थ्रू कंस्लटिंग (टीटीसी) और डब्ल्यू ई कनेक्ट इंटरनेशनल ने हैदराबाद में होने वाले वैश्विक उद्यमी सम्मेलन (जीईएस) 2017 से पहले इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है, ताकि जीईएस 2017 में भाग लेने के लिए महिला उद्यमियों को उसके बारे में बताया जा सके और उन्हें कारोबार बढ़ाने में मदद की जा सके। यह सम्मेलन जीईएस 2017 का हिस्सा है। टीटीसी के वैश्विक प्रबंधन साझेदार पारून सोनी ने कहा कि नीति निर्माताओं के साथ ही उद्योग जगत भी महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना चाहता है और इसीलिए एक साथ एक मंच पर 1500 महिला उद्यमी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में फेसबुक और उबर जैसी वैश्विक कंपनियों ने महिला उद्यमियों को अपने प्लेटफार्म के जरिए बढ़वा देने की घोषणा की है और वालमार्ट इंडिया ने महिला उद्यमी विकास कार्यक्रम का दूसरा संस्करण शुरू किया है। श्री सोनी ने कहा कि छठे आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार कुल उद्यमियों में महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी मात्र 13.76 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं छोटी-छोटी उद्यमी हैं, लेकिन उन्हें बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे अपना कारोबार नहीं बढ़ा पा रही हैं। थिंकबिग के जरिए उन्हें पहचान दिलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें सफल महिला उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया था, ताकि वे अपनी सफलता की कहानी से अन्य महिला उद्यमियों को प्रेरित कर सकें।