मुंशी-संतरी से हत्या का खुलासा

सीबीआई दो पुलिस जवानों की मदद से उठा पाई मौत से पर्दा

शिमला – पुलिस लॉकअप में आरोपी सूरज की हत्या के केस में दो जवानों ने सीबीआई को पुख्ता सुराग दिए। ये दोनों जवान पुलिस थाने में हत्या वाली रात को तैनात थे। सीबीआई द्वारा अदालत में पेश चालान में दोनों जवानों को अहम गवाह के तौर पर शामिल गया है। दोनों के सीबीआई को दिए बयान ने इस मामले से पर्दा उठाया और अपने ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कठघरे में खड़ा किया। कोटखाई थाने में 18 जुलाई को सूरज की हत्या हुई थी। इस दौरान पुलिस लॉकअप में संतरी के तौर पर दिनेश तैनात था।

आज दायर होगी स्टेटस रिपोर्ट

पुलिस लॉकअप में सूरज की हत्या के मामले में सीबीआई गुरुवार को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी। सीबीआई ने बीते 29 अगस्त को पुलिस के विशेष जांच दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जांच दल के प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी ठियोग मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत शामिल हैं। मामले में बीते 16 नवंबर को एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, उनका नाम फिलहाल चार्जशीट में शामिल नहीं है।