मूडीज की रैंकिंग पर कमलनाथ को संदेह

छिंदवाडा— वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ द्वारा भारत को अच्छी रैंकिंग दिए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मूडीज अमरीका में बैठकर तय करेगी कि हमारा देश आगे जा रहा है या फिर पीछे आ रहा है। अपने दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा पहुंचे कमलनाथ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था पर रैकिंग तय करनी है तो देश के नौजवानों से पूछो, देश के किसानों से पूछो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था किस हाल में है। मध्य प्रदेश के हालातों के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाज के सभी वर्गों में अंसतोष है। स्थिति इतनी खराब है कि जनता सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था अंधकारमय है। यहां कोई निवेश नहीं आया और न ही किसानों के लिए कोई योजना है। ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है।