रश्मि की एंकरिंग ने बटोरीं तालियां

रिकांगपिओ   – शिमला जिला के छोटा से गांव भरकंड के सैनिक परिवार में जन्मी रश्मि ठाकुर प्रदेश में राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाने उत्सवो में बतौर महिला एंकर के रूप में धमाल मची रही हैं। बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। पिता की याद को अभी भूली ही नहीं कि मां का भी  निधन हो गया। मां-बाप का साया उठने के बाद भी रश्मि ठाकुर हौसला कभी नहीं हारी। उन का लक्ष्य आर्मी में जाना था, मगर  बचपन से ही स्कूल स्तर से महाविद्यालय स्तर, एसीसी, स्पोर्ट्स आदि अवसर पर एंकर का कार्य कर चुकी रश्मि ने इसे अपना प्रोफेशन के रूप में देखा व इसे आज भी कायम रखा है। राज्यस्तीय किन्नौर महोत्सव में बतौर तीसरी बार एंकरिगं करने पहुंचीं रश्मि ठाकुर ने कहा कि लोकसंपर्क विभाग, भाषा कला एवं संस्कृत विभाग व आकाश वाणी के माध्यम से एंकरिगं कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड अवसर पर दिल्ली में एनसीसी कमांडर के रूप में प्रदेश का नेतृत्व कर चुकी है।