रामलाल के शो से योगी की रैली फ्लाप

बिलासपुर —  नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार को चरम सीमा पर पहुंचाते हुए डोलरा, खैरियां, ढडवाल, खुराणी, दौलाधार में नुक्कड़  सभाएं आयोजित कीं। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विकास ठाकुर की अध्यक्षता में रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो ब्रह्मपुखर, जुखाला, जब्बलपुल, रानीकोटला, साइखारसी, मलोखर वाया सिल्ला गांव होते हुए नम्होल, खलोटा मंदिर, लोहारड़ा, समाड़ी, दयोथ, चिल्ला, चड़नमोड़, राजपुरा और कोठीपुरा में समाप्त हुआ। इस विशाल रोड शो से कांग्रेस पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जुखाला में होने वाली जनसभा भी फीकी पड़ गई। उधर, दूसरी तरफ रामलाल ठाकुर ने अपनी नुक्कड़ सभाओं में कहा कि प्रदेश की जनता इस बार मोदी के जुमलेबाजी की चाल में फंसने वाली नहीं है। जनता को लोकसभा चुनावों में प्रदेश को बदलने की बात कहकर गुमराह किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने यह समझ कर चारों की चारों सीटों पर पूरा समर्थन  दिया था कि प्रदेश में कुछ नया होगा और लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन प्रदेश के जनता उस घड़ी को कोस रही है जिस घड़ी में वे मोदी के जुमलेबाजी के चक्कर में फंस गए थे। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बढ़ता जनाधार देख कर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व डर गया है, जिसके चलते छोटे से प्रदेश में छह-छह मंत्री प्रचार के लिए झोंक दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद काले धन से हर एक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा होंगे। जनधन के नाम पर जीरो बेलेंस से खाते खोलने पर मजबूर किया। फिर उन खातों में पैसे डालने के लिए विवश किया। बाद में एक माह में मात्र दस हजार रुपए निकलने के लिए मजबूर किया। अब उन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तानाशाही फरमान से जनता का अपना पैसा लेने के लिए भी तरसना पड़ रहा है।