राष्ट्रीय एकता-अखंडता को ‘रन फार यूनिटी’

केलांग — जिला मुख्यालय केलांग में मंगलवार को उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर डीसी ऑफिस कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता तथा राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने इस अवसर पर संर्पण की भावना से कार्य करने के साथ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के साथ भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण कार्यों में पारदर्षिता बनाए रखने तथा अपना बहुमूल्य योगदान देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी की दूरदर्शी सोच के साथ  कार्य करने की प्रेरणा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में अपना पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी आग्रह किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने-अपने इलाकों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में विषेष भूमिका रहती है।  शपथ ग्रहण से पूर्व स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल से लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर तक राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए ‘रन फार यूनिटी’ के लिए रैली भी निकाली गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, उपमंडल अधिकारी, कुलबीर सिंह राणा, परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास गौरव महाजन सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।