राहुल की सरदारी को प्रस्ताव भेजेगी कांग्रेस

By: Nov 27th, 2017 12:15 am

प्रदेश से जाएगा सिंगल लाइन रेजोल्यूशन, हर सीट पर होगा जीत-हार का मंथन

शिमला – राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, जिनके लिए सभी राज्यों से प्रस्ताव भेजे जाएंगे। प्रदेश से भी इस संबंध में सिंगल लाइन रेजोल्यूशन हाइकमान को भेजा जाएगा ताकि राहुल गांधी की ताजपोशी की औपचारिकता पूरी हो जाए। प्रदेश से भी सभी कांग्रेस नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें, जिसके लिए यहां 28 नवंबर को बैठक हो रही है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर प्रस्ताव तैयार होगा और आम सहमति से इसे हाइकमान को भेजेंगे। अगले महीने राहुल गांधी की इस पद पर ताजपोशी होनी है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत-हार पर भी मंथन करेगी, जिसके नतीजे 18 दिसंबर को सामने आएंगे। यहां सभी  जिलों व ब्लॉक से पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जो कि अपने-अपने क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में अवगत कराएंगे। वे लोग यह भी बताएंगे कि पार्टी में भितरघात कहां पर हुआ है और उस भितरघात से किस तरह का असर पड़ेगा। किस-किसने कहां-कहां पर भितरघात कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, इसका पूरा ब्यौरा यहां पर जिला कमेटियां व ब्लॉक अध्यक्ष देंगे। उनकी रिपोर्ट पर पार्टी आगे की कार्रवाई भी करेगी। पार्टी का दावा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है जिसके आंकड़ों पर यहां मंथन किया जाएगा। किस सीट पर यदि हार हुई तो उसके कारण क्या हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एक गुट के लोगों पर संगठन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी बवाल मचने की पूरी संभावना है। हाल ही में संगठन ने मुख्यमंत्री समर्थक 10 नेताओं को पदाधिकारी के पदों से हटाया है। संगठन का कहना है कि उनकी नियुक्ति के आदेश हाइकमान से नहीं मिले थे। ऐसे में उन लोगों को चुनाव से पहले संगठन में लेकर अच्छे औहदे देकर मलाई खाने की कोशिश की गई, परंतु अब उनको हटा दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक गुट बवाल मचाने की तैयारी में है, जिसे लेकर हाइकमान से भी बात होगी।

गुजरात गए अनिरुद्ध

गुजरात चुनाव में कुछ नेताओं की तैनातियां की गई हैं। कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह को भी  अहमदाबाद सीट पर ड्यूटी मिली है, जिसके लिए वह रवाना हो गए हैं। उनसे पहले यहां युवा कांग्रेस के एक नेता यदुपति ठाकुर भी अमरैवती नामक सीट पर पार्टी के लिए काम करने को गए हैं। वहीं प्रदेश सेवादल के प्रमुख अनुराग शर्मा भी गुजरात जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App