रुपए में मामूली सुधार

मुंबई— वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर मांग घटने के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को भारतीय मुद्रा एक पैसे के मामूली सुधार के साथ 65.42 रुपए प्रति डालर पर रहा। पिछले सत्र में यह 64.43 रुपए प्रति डालर रहा था। पिछले सत्र में हुई भारी गिरावट की तुलना में मंगलवार को रुपए में लगभग स्थिरता रही। शुरुआत में गिरावट के साथ 65.36 रुपए प्रति डालर पर खुला और लिवाली सुस्त पड़ने से यह 65.29 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस बीच शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख बना रहा, लेकिन वैश्विक स्तर पर डालर में कमजोरी के कारण स्थानीय स्तर पर रुपए को बल मिला।