रुपए में 23 पैसे की गिरावट

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर में आई मजबूती से शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ एक महीने के निचले स्तर 65.17 रुपए प्रति डालर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गुरुवार को दो पैसे की बढ़त में 64.94 रुपए प्रति डालर पर रही थी। रुपया शुक्रवार को 14 पैसे लुढ़ककर 65.08 रुपए प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 65 रुपए प्रति डालर दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 65.18 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद अंततः 23 पैसे नीचे 65.17 रुपए प्रति डालर पर रहा, जो दस अक्तूबर के बाद का इसका निचला स्तर है। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के मजबूत रहने से रुपए पर दबाव पड़ा।