रुपया दस पैसे मजबूत

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने और निर्यातकों की डालर बिकवाली से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ दस पैसे चढ़कर सवा महीने के उच्चतम स्तर 64.75 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा सोमवार को 20 पैसे की तेजी के साथ 64.85 रुपये प्रति डालर पर रही थी। बैंक ऑफ जापान द्वारा मौद्रिक नीति में कोई बदलाव न करने की घोषणा से डालर कमजोर हो गया। डालर की गिरावट से रुपया मंगलवार को पांच पैसे की तेजी के साथ 64.80 रुपए प्रति डालर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के कारण कारोबार के दौरान यह  64.84 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर तक लुढ़का।