रेलवे के सभी कर्मियों को भविष्य निधि में लाने की तैयारी

नई दिल्ली— असंगठित क्षेत्र को सामाजिक सुरक्षा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को कहा कि सरकार रेलवे के अधिक से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि के दायरे में लाने का प्रयास रही है। श्री गंगवार ने यहां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 65वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पूरे असंगठित क्षेत्र को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 4.5 करोड़ सक्रिय सदस्य है। हालांकि देश में असंगठित मजदूरों की संख्या लगभग 40 करोड़ हैं। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। संगठन से अभी तक 10 लाख इकाई जुड़ी है और इन्हें जल्दी ही 20 लाख तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह असंभव लक्ष्य नहीं है, क्योंकि एक करोड़ कारोबारी वस्तु एवं सेवाकर प्रणाली में पंजीकरण करा चुके हैं। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और श्रम एवं रोजगार सचिव सत्यवती मौजूद थी।