रोहतांग को दौड़ेंगी डीलक्स बसें

By: Nov 14th, 2017 12:08 am

एनजीटी ने हिमाचल पर्यटन विकास निगम को दी इजाजत, प्रदूषण में भी आएगी कमी

 शिमला— नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को मनाली से रोहतांग के लिए डीलक्स बस सेवा चालू करने की अनुमति दे दी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस बाबत सरकार को एनजीटी ने मंजूरी पत्र भेजा है, जिस पर आगामी कार्यवाही चल रही है। निगम ने करीब तीन माह पहले बस आवाजाही के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि यह मामला एनजीटी से उठाया जाए। इसमें दलील यह भी दी गई थी कि निगम ने ट्राइबल फंड से बसें खरीदी हैं, लिहाजा दुर्गम इलाकों में इनकी सेवाओं को शुरू करने के लिए यदि रोहतांग से मनाली की अनुमति मिले तो अच्छा कदम होगा। अब टूरिस्ट सीजन से निगम की यह सेवा चालू हो सकती है। अभी तक एचपीटीडीसी की एक ही बस मनाली से रोहतांग के लिए आवाजाही कर रही है। सीजन में इनकी संख्या दो भी हो जाती है। निगम को दैनिक आधार पर प्रशासन की तरफ से परमिट जारी किया जाता रहा है। अब निगम की तरफ से यह आग्रह भी किया गया है कि पर्यटन गतिविधियों पर आधारित राज्य सरकार की इस एजेंसी को सालाना आधार पर परमिट दिया जाए। इसमें दलील यह भी दी गई है कि निगम को पांच बसेें चलाने की अनुमति देने से रोहतांग व मनाली के बीच 40 के लगभग छोटे वाहन कम हो जाएंगे। इससे वायु प्रदूषण की दर भी कम होगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को यात्रा की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। इससे पूर्व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की शिमला में आयोजित बैंच ने रोहतांग में पर्यटकों को राहत देते हुए वाहन हिस्सों के ऐसे पर्यटक होंगे, जो हिमाचल अपने वाहनों में घूमने आते हैं, 25 प्रतिशत छूट प्रादेशिक निजी पर्यटक वाहनों को होगी। इसके आवेदन के लिए उन्हें आधारकार्ड, पैन नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस पेश करना होगा। यदि ऐसे 100 निजी पर्यटक वाहन किसी भी दिन उपलब्ध नहीं होंगे तो अन्य टैक्सियों या वैकल्पिक वाहनों को आवाजाही की छूट नहीं होगी। बहरहाल, निगम को मिली इस अनुमति से रोहतांग में अब वाहनों की संख्या और कम हो सकती है। बशर्ते राज्य सरकार पांच बसों को चलाने की ही अनुमति दे।

मनाली में साहसिक गतिविधियों पर फैसला आज

मनाली — विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक खेलों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार को दिल्ली में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एनजीटी मंगलवार को मनाली की स्की ढलानों पर होने वाली साहसिक खेलों के लिए अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि सर्दियों में बर्फबारी के बीच मनाली की स्की ढलानों में साहसिक खेलें भी शुरू होनी हैं, लिहाजा इसके लिए पहले एनजीटी से अनुमति लेनी होती है। इन साहसिक गतिविधियों के साथ अधिकतर लोगों का कारोबार भी जुड़ा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App