रोहतांग बहाल, पर आवाजाही नहीं

बीआरओ ने बर्फ हटा कर साफ की सड़क, आज जायजा लेने के बाद ही मिलेगी जरूरी वाहनों को जाने की इजाजत

कुल्लू — जनजातीय जिला लाहुल एवं स्पीति का तापमान  अभी से ही माइनस में चल रहा है। रोहतांग व लाहुल में हुए भारी हिमपात के बाद भी प्रशासन व बीआरओ ने अपने साहस का परिचय देते हुए रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया है। उपायुक्त लाहुल एवं स्पीति देवा सिंह नेगी ने  बताया कि रोहतांग दर्रे के ऊपर से बर्फ हटाकर वाहनों के लिए तो रास्ता बना दिया गया है, लेकिन अभी मौसम को देखते हुए किसी भी वाहन चालक को जाने की परमिशन नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि लाहुल में सुबह-शाम सड़कें बुरी तरह से जम रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरत कर ही चलने की सलाह दी गई है।  दो दिन से मौसम पूरी तरह से साफ रहा। ऐसे में प्रशासन ने बीआरओ की मदद से रोहतांग दर्रे को तो बहाल कर लिया, लेकिन अभी किसी भी वाहन को रोहतांग दर्रा आर-पार करने नहीं दिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को भी प्रशासन द्वारा रोहतांग की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। वहीं, अगर संभव हुआ तो फिर बुधवार को मरीज या फिर अन्य जरूरी वाहनों को ही रोहतांग दर्रा पार करने की इजाजत दी जाएगी।  दूसरी ओर  रोहतांग में जिस तरह से बर्फबारी हुई है। उससे कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। क्रिसमिस और न्यू ईयर के लिए मनाली के बड़े-बड़े होटलों में बाहरी राज्यों के सैलानियों ने अभी से ही बुकिंग को करवाना शुरू कर दिया है। क्रिसमिस और न्यू ईयर के लिए बड़े-बड़े होटल संचालकों ने विभिन्न तरह के पैकेज बनाकर ऑन लाईन ही डाले हुए हैं। सैलानियों के रुझान से कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।