रोहतांग बहाल लाहुल ने पकड़ी रफ्तार

By: Nov 24th, 2017 12:25 am

मनाली — केवल विशेष परिस्थितियों में ही रोहतांग को पार करें, क्योंकि अभी भी करीब चार फुट बर्फ  की तह सड़क के दोनों ओर वहां जमी हुई है। यह आह्वान सड़क निर्माण संगठन 38 के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने किया । वह पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि जमी हुई बर्फ  तथा तेज हवाओं के कारण रोहतांग मार्ग काफी जोखिम पूर्ण हो गया है।  उन्होंने कहा कि रोहतांग के दोनों छोर मढी और कोकसर से  20 नवंबर को बर्फ  हटाने का कार्य शुरू किया गया था और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रोहतांग मार्ग को यातायात के लिए खोलने में सफलता हासिल की। गुरुवार को कई गाडि़यों ने रोहतांग दर्रा पार किया । उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को लाहुल घाटी से और 24 नवंबर को मनाली की ओर से रोहतांग को पार करने की अनुमति दी गई है।  यह सुविधा पर्यटकों के लिए नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग मार्ग को केवल कोकसर में फंसे लोगों और सर्दियों के लिए मनाली से लाहुल की ओर राशन, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान लेकर जाने वालों के लिए ही खोला गया है। अवस्थी ने कहा कि भविष्य में बर्फबारी होने पर लाहुल और जिला कुल्लू उपायुक्त के साथ मिलकर रोहतांग मार्ग स्थिति की जांच के बाद ही रोहतांग पार करने की अनुमति दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीआरओ द्वारा मनाली सरचू मार्ग पर 50 किलोमीटर सड़क पर टायरिंग मैटलिंग की गई और कोकसर में 70 मीटर नए पुल का निर्माण किया गया। इसके साथ ही 30 मीटर मल्टीसैल बाक्स पुलिया बनाकर स्थानीय लोगों को समर्पित की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मढी के ब्यास नाला में नए पुल के निर्माण के साथ ही कोठी दो में 13.65 मीटर, 119 किलोमीटर पर कमांडर नाला पुल, 143.61 किमी पर दारचा पुल, 203.75 किमी पर योनाम पुल और 222.39 किमी पर सरचू पुल अगले वर्ष तक यातायात के लिए तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 38 बीआरटीएफ  द्वारा पुलियों, रिटेनिंग वालस, ब्रैस्ट वाल्स और नालियों पर करीब 30 करोड़ खर्च कर रिकार्ड निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App