रोहतांग में फिसल रहे गाडि़यों के पहिए

By: Nov 25th, 2017 12:35 am

कुल्लू— भारी बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा काफी फिसलन भरा हो गया है, जिस कारण लोगों के लिए यहां गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। लोग दोपहर में तेज धूप होने पर भी गाड़ी चलाने से डर रहे हैं। रोहतांग दर्रा बहाल होने पर ही लाहुल में फंसे हुए लोग और जो घर गए थे, वे सभी अब वापस कुल्लू आने लगे हैं, लेकिन यहां मढ़ी व इसके आसपास रास्ते कई जगहों से काफी फिसलन भरे हो गए हैं। यहां लाहुल से आने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक किया है कि गाड़ी चलाते हुए सावधानी जरूर बरतें। बीआरओ के कमांडर एके अवस्थी ने भी लोगों से आग्रह किया है कि बर्फबारी के बीच गाड़ी सावधानी से चलाएं। यहां मनाली से लाहुल जाने वाले लोगों के लिए भी मार्ग बहाल किया जा रहा है। शुक्रवार को काफी संख्या में लोग लाहुल से मनाली गाडि़यों से पहुंचे। यहां मौके पर बीआरओ की मशीनें भी लगी हैं। लाहुल से शुक्रवार को कुल्लू पहुंचे प्रेम लाल ठाकुर, जवाहर, प्रेम शाशनी ने बताया कि रोहतांग, कोकसर व मढ़ी के आसपास काफी अधिक बर्फ है। रास्ते से बर्फ तो हटाई गई है, लेकिन फिर भी रास्ते में बर्फ से मार्ग काफी अधिक फिसलन भरा हो गया है। गाडि़यां निकालते समय काफी दिक्कत आ रही है। शुक्रवार को भी कई छोटे वाहन व पिकअप गाड़ी यहां बर्फ के बीच काफी देर तक फंसी रही, तो वहीं कई वाहन स्किड होने के चलते दूसरी ओर को मुड़ गए। इसके चलते वाहन चालकों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा है, लेकिन लोगों ने एक-दूसरे की मदद से वाहनों को बर्फ की कैद से बाहर निकाला।

छुट्टियां मनाने पहुंचे सैलानी

दिल्ली से परिवार के साथ घूमने आई निधि सागर व आदित्य सागर का कहना है कि रोहतांग में बर्फबारी के बाद वह रोहतांग तक की सैर करने के लिए मनाली पहुंचे हैं। लेकिन मनाली पहुंचने पर पता चला कि रोहतांग दर्रा अभी बंद है, जहां सैलानी नहीं जा सकते। बर्फ देखने के लिए वह स्पेशल दो दिन की छुट्टी की चलते मनाली आए हैं, लेकिन उन्हें दुख है कि वह रोहतांग नहीं जा सकेंगे। शनिवार को उन्हें गुलाबा पर्यटन स्थल तक भेजा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App