लाहुल के मतदान केंद्रों का लिया जायजा

केलांग – प्रदेश में नौ नवंबर को संपन्न होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव के दौरान जिला की एक मात्र सीट पर होने वाले चुनाव के संबंध में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने गुरुवार को लाहुल घाटी के अंतर्गत रारिक छिकाबें मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने यहां पर चुनावी तैयारियों के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि यह मतदान केंद्र जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा से लगता है। इसके उपरांत उन्होंने दारचा-सुमदो और दारचा-दंगमा, जिस्पा तथा गैमूर मतदान केंद्रों का भी दौरा किया। उन्होंने अस्थायी चैकपोस्ट, दारचा पर तैनात अधिकारियों तथा जवानों से मिलकर उनसे कानून-व्यवस्था की जानकारी ली तथा चुनाव से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत घाटी में सभी चुनावी तैयारियों को भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समय पर पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपने स्तर पर हर समस्या से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला में संचार, सड़क, परिवहन तथा अन्य सभी चुनावी प्रबंधों को बनाए रखने के लिए तीन नवंबर को सीमा सुरक्षा संगठन, लोक निर्माण, दूरसंचार तथा अन्य सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी समस्या से न जूझना पड़े। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में मतदान के लिए प्रयोग में लाई जा रही वीवीपैट युक्त ईवीएम को तैयार कर लिया गया है तथा मौसम व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत स्पीति घाटी के 29 मतदान केंद्रों के अलावा कींह के वृद्धा आश्रम में स्थापित किए जाने वाले एक सहायक मतदान केंद्र के लिए ईवीएम को समय रहते भेज दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के उपरांत संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से मिलकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया तथा उनसे निर्वाचन के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन बिना किसी संकोच से करने का आग्रह किया।