लाहुल में चुनावों की रिहर्सल

केलांग – हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में गुरुवार को दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास में पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों के अलावा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम केलांग कुलवीर सिंह राणा ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया को बारीकी से जानने एवं उन्हें लेकर सभी प्रकार के संदेह समय रहते दूर करने का आग्रह किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव संबंधी अंतिम पूर्वाभ्यास छह नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों का सात नवंबर को अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुडे़ सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपने चुनावी दायित्व को भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बिना किसी संकोच से बखूबी निभाएं और चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तौर पर संपन्न करवाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी उदयपुर सनील वर्मा, तहसीलदार निर्वाचन दोरजे ठाकुर सहित विभिन्न पीठासीन अधिकारी सहायक पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।