वनडे को लेकर धर्मशाला अलर्ट

By: Nov 26th, 2017 12:08 am

उपायुक्त ने सुरक्षा-पेयजल-पार्किंग के इंतजाम करने के दिए निर्देश

धर्मशाला  – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दस दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच की सफल मेजबानी के लिए उपायुक्त सीपी वर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त सीपी वर्मा ने लोक निर्माण विभाग को मुरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग एवं नगर निगम धर्मशाला के पदाधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों का मुरम्मत कार्य व सिंचाई विभाग को स्वच्छ पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मैच के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नंबरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों को पार्किंग स्थल से क्रिकेट मैदान तक लाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला को आवश्कतानुसार बसों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में विशेष वार्ड और डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, एएसपी विजय सकलानी, कार्यवाहक एसडीएम धर्मशाला जतिन लाल, प्रदेश क्रिकेट संघ धर्मशाला के जीएम (प्रशासन) सेवानिवृत्त कर्नल एचएस मिन्हास, एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

तैयारियां जोरों पर

धर्मशाला— धर्मशाला में होने जा रहे भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के रोमांच को बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले मैच को खेलने के लिए दोनों टीमें गुरुवार सात दिसंबर को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। दोनों टीमें आठ व नौ दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाकर दस दिसंबर को भिडं़ेगी। धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियों में जुटी विभिन्न टीमों ने रफ्तार पकड़ ली है। मैच के लिए स्टेडियम, होटल ही नहीं, बल्कि शहर को सजाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। सड़कों व रास्तों की भी रिपेयर की जा रही है। मेजबान भारत व श्रीलंका की टीमें हवाई यात्रा के माध्यम से गगल पहुचेंगी। दोनों टीमें होटल पैवेलियन में ही ठहरेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App