विकास पर खर्ची विधायक निधि की पाई-पाई

नयनादेवी —  नयनादेवी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने बुधवार को हलके का तूफानी दौरा कर डोर-टू-डोर जाकर जनता से वोट व सपोर्ट की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी संपत्ति को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि एसडीएम स्वारघाट ने इस पर आवेदन के दूसरे ही दिन स्पष्टीकरण दे दिया था। मेरी संपत्ति केवल 44 लाख 88 हजार रुपए है, करोड़ों में नहीं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस प्रत्याशी ने उन्हें जगह-जगह बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। जनता अब गुरुवार को जवाब देगी। उन्होंने धरोट, महादेव, डोल, थुरूआ, जंडारी, नीलां, नंदबैहल, धीड़ा, कंडवाली, लैहड़ी, डोलां, बेरड़ा व बस्सी इत्यादि के साथ ही पूरे हलके का तूफानी दौरा करने के बाद अब तक के कैंपेन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर फीडबैक भी ली। रणधीर शर्मा के अनुसार मैंने पिछले दस सालों से सिर्फ जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि न तो मेरी कोई फैक्टरी है और न ही किसी भी फर्म में कोई शेयर। विधायक निधि पर सबसे ज्यादा चीखने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरी विधायक निधि में 2012 से 2017 तक 3.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें रास्तों के निर्माण कार्य के लिए 90 लाख, संपर्क मार्गों के लिए 1.80 करोड़, सामुदायिक भवनों के लिए 55 लाख, श्मशानघाट के लिए दस लाख रुपए, पुलिया व फुटब्रिज निर्माण के लिए 20 लाख, पेयजल भंडारण के लिए दो लाख, खेल मैदान के लिए तीन लाख, गलियों व नालियों के लिए दस लाख और अन्य छोटे कार्यों के लिए पांच लाख रुपए की राशि खर्च की है। इसके अलावा नयनादेवी हलके में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर एक करोड़ 78 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए हैं, जबकि राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से 63.25 लाख रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च किए हैं और तो और मैंने राज्यसभा सांसद विमला कश्यप से भी नयनादेवी हलके के लिए 26.75 लाख रुपए स्वीकृत करवाए हैं। 2012 से लेकर 2017 तक नयनादेवी क्षेत्र में कुल 6.43 लाख 68 हजार खर्च किए हैं।