विदेश भेजने को सवा छह लाख ठगे

By: Nov 26th, 2017 12:15 am

इंदौरा के पीडि़त दो युवकों ने एजेंट पर दर्ज करवाया धोखाधड़ी का केस

डमटाल, ठाकुरद्वारा  – थाना इंदौरा में कबूतरबाजी कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने पर आरोपी के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हरदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वासी सुरडवां तथा सोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी पलाख इंदौरा ने पुलिस थाना इंदौरा में आरोपी कमल सभरवाल वासी चनोर इंदौरा के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज करवाई है । उन्होंने कहा कि आरोपी ने उन दोनों को  रशिया भेजने का झांसा दिया । पीडि़तों ने बताया कि आरोपी ने   वीजा और नौकरी दिलाने पर तीन लाख 10 हजार रुपए मांगे। दोनों शिकायतकर्ता ने आरोपी को कुछ पैसे उसके बैंक खाते में डाले तथा बाकी की राशि  6 लाख 20 हजार कैश दिया ।  पैसे देने के उपरांत कुछ ही दिनों में आरोपी ने दोनों युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया और कहा कि आपके वीजा आ गए हैं । वीजा पर वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा लिखा हुआ था, हमने पूछा तो आरोपी ने कहा कि रशिया जाते ही आपको मेरे आदमी वर्क वीजा मुहैया करवा देंगे । एजेंट की बातों ंपर विश्वास कर हम रशिया चले गए लेकिन मात्र चार दिन के भीतर ही हमें रशिया से वापस भारत भेज दिया गया। भारत लौटने पर हमने आरोपी को इस बारे में पूछा और अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी हमें न तो पैसे वापस दे रहा और न ही विदेश भेज रहा है। इसके अलावा आरोपी ने क्षेत्र के दो और युवक प्रेम चंद पुत्र बिशंबर दास वासी चुहड़पुर तथा बलकार सिंह पुत्र हजारा सिंह वासी घंडरा से भी विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है । इंदौरा थाना के प्रभारी देवानंद ने बताया कि शिकायत मिलने पर गहन जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी कमल सभरवाल ने चारों युवको को विदेश में नौकरी के लिए भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है । आरोपी के खिलाफ  थाना इंदौरा में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । आरोपी  को जल्द ही सलाखों के पीछा पहुंचाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App