व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज हुआ आसान

विश्वभर में प्रसिद्ध व्हाट्सऐप मैसेंजर ऐप में नया अपडेट आने वाला है। इस अपडेट में यूजर को दो नए फीचर प्राप्त होंगे। टेक जगत के मुताबिक इनमें से एक फीचर कॉल स्विच करने का है। यूजर किसी भी वीडियो या वॉयस कॉल के दौरान स्विच कर सकेंगे। वहीं, दूसरे फीचर के आ जाने के बाद वॉयस मैसेज रिकार्ड करना ज्यादा सुलभ हो जाएगा। ध्यान दें कि ये दोनों ही फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा मोबाइल ऐप पर आ गए हैं। इस फीचर से यूजर वीडियो और वॉयस कॉल के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। इसके लिए कॉल को काटने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप बीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग अभी जारी है। ऐसा नहीं है कि एक यूजर अपनी इच्छानुसार कॉल को स्विच कर सकता है, बल्कि ऐसा करने के लिए उसे दूसरे यूजर की भी मंजूरी लेनी होगी। व्हाट्सऐप में वॉयस मैसेज बटन के लिए नए फंक्शन पर काम चल रहा है। एंड्रॉयड बीटा ऐप यूजर को वॉयस मैसेज रिकार्ड शुरू करने के बाद एक टॉगल दिखेगा। टॉगल से यूजर लॉक्ड वॉयस मैसेज रिकार्डिंग पर स्विच कर पाएंगे। इस तरह से यूजर का हाथ मैसेज रिकार्ड करते वक्त व्यस्त नहीं रहेगा। इससे व्हाट्सऐप मैसेंजर ऐप में यूजर्स को बहुत फायदा होगा। ये दोनों फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा मोबाइल ऐप में शामिल हो गए है। अन्य उपभोक्ताओं को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।