शवाड लवी से देवताओं की विदाई

आनी  — आनी खंड की पंचायत मुंडदल के शवाड में आयोजित तीन दिवसीय शवाड लवी मेला रविवार को  देवताआें की विदाई के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। इस मेले में क्षेत्र के आराध्य देवता बैंशी महादेव व देवता माहूंनाग चिमनी रंगशाल ने अपने कारकूनों व देवलुओं के साथ शिरकत की, जिन्हें रविवार को मेला कमेटी ने विधिवत विदाई दी। मेले के समापन अवसर पर मुंडदल पंचायत के युवा कर्मई प्रधान ज्ञान ठाकुर तथा विशलाधार पंचायत के प्रधान रामचंद भारती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी ने उन्हें टोपी, बैच व मफलर पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ज्ञान ठाकुर ने इस दौरान अपने संबोधन में लोगों को मेले की बधाई दी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 15 हजार रुपए की राशि शुभारंभ पर भेंट की, जबकि प्रधान रामचंद भारती ने 21 सौ रुपए की राशि प्रदान की। मेले के अंतिम दिन स्टार म्यूजिकल गु्रप सोलन के कलाकारों ने अपने मधुर गानों से मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में आई महिला मंडल की महिलाओं ने कलाकरों के गानों  और डीजे की धुनों पर नाटी का खूब आनंद लिया। इस दौरान मंच संचालक चेतन शर्मा की दिलकश शायरी ने भी लोगों को खूब लोटपोट किया। दिन के मेले में महिला मंडल रोपा व शेउल के मध्य हुए रस्साकशी के फाइनल मुकाबले में  शेउल की महिलाओं ने रोपा की टीम को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया। अमर ज्योति खेल एवं संस्कृति मंच समिति शवाड की ओर से रस्साकशी की विजेता व उपविजेता टीम को मुख्यातिथि प्रधान ज्ञान ठाकुर  द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि प्रधान ज्ञान ठाकुर के साथ प्रधान रामचंद भारती, मेला कमेटी अध्यक्ष फूलचंद परमार, उपाध्यक्ष खेमचंद शर्मा, सचिव चेतन शर्मा, सलाहकार डोला ंिसंह, सदस्य रूपलाल,  हेमराज शर्मा, रघु ठाकुर, तथा सचिव मुकुंद शर्मा सहित देवता के कारदार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।