शांता ने विपिन परमार के लिए मांगे वोट

By: Nov 8th, 2017 12:05 am

धीरा —  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद शांता कुमार ने मंगलवार को चंगर क्षेत्र के केंद्र बिंदु धीरा में सुलाह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह परमार के समर्थन में चुनावी प्रचार करते हुए एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपिन परमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शांता कुमार ने कहा कि सुलाह उनकी जन्मभूमि है और उन्होंने इसी क्षेत्र से राजनीति की शुरुआत करते हुए जनता के आपार समर्थन एवं प्यार से दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। सांसद शांता कुमार ने कहा कि जब तक दिल्ली में बेइमानी थी, तो विकास नहीं हुआ और जब से वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार सत्तासीन हुई, तो ईमानदारी आई और विकास की नई शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनहित की अनेक लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, परंतु हिमाचल में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया गया।   बिटिया प्रकरण के तहत अपराधियों  को बचाने की कोशिश की गई और इतिहास में पहली बार पुलिस थाने को आग लगाई गई। इस प्रकरण से कांग्रेस ने हिमाचल को बदनाम किया। इस अवसर पर सुलाह मंडल भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला सचिव तनु भरती, पंचायत धीरा की प्रधान कविता धरवाल  सहित सुलाह कांग्रेस के हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले उद्योगपति संजय राणा, डा. रविदत्त शर्मा, सुमेर राणा, संजय जम्वाल के अतिरिक्त कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक रणजीत सिंह राणा उपस्थित  थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App