शाहतलाई … बिजली कट की होगी छुट्टी

शाहतलाई — बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में अब विद्युत संकट नहीं रहेगा। यही नहीं, चैत्र माह में लगने वाले मेलों के दौरान भी बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त लोड मिलेगा। शहरी क्षेत्र शाहतलाई में दो करोड़ दसे लाख की लागत से विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन तलाई में आईपीडीएस योजना के तहत विद्युतीकरण किया जाएगा, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को पेश आनी वाली समस्या का स्थायी तौर पर समाधान हो जाएगा। ज्ञात रहे कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में चैत्र माह में हजारों की तादाद में प्रतिदिन बाबा बालक नाथ जी के दर्शन हेतु श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। बाहरी राज्यों से खासकर पंजाब से प्रतिदिन शाहतलाई  कस्बा में हजारों लोग यहां पर पहुंचते हैं। इसी के चलते मेला के लिए टेंप्रेरी तौर पर दुकानदारी के लिए कारोबारी भी पहुंचते हैं, जिसके चलते बिजली की खपत यहां पर बहुत  ज्यादा बढ़ जाती है। बिजली बोर्ड को मेले में बिजली लोड को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हे। इसी समस्या के चलते सब-डिवीजन तलाई में विद्युत सुधार के लिए शहरी क्षेत्र को यहां से प्रोपोजल भेजी गई थी। सरकार द्वारा बोर्ड की इस प्रोपोजल को पास कर दिया गया था, लेकिन ऐन वक्त चुनाव की घोषणा होने के चलते आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। योजना के तहत चार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर 250-केवी के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने हैं,े जिसके लिए होमवर्क चल रहा है और जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पहला पार्किंग दाना मंडी के नजदीक, दूसरा को-आपरेटिव सोसायटी तलाई के नजदीक, तीसरा आयुर्वेदिक हास्पिटल के नजदीक व चौथा ट्रांसफार्मर तलाई सेकेंड बहु-उद्देश्यीय ग्राउंड की ओर सड़क पर स्थापित होगा। यही नहीं इस शहरी एरिया विद्युत उदारीकरण के अंतर्गत 33-केवी झबोला से शहरी कस्बा तलाई तक नई एचटी फीडर लाइन खंभों के माध्यम से सिर्फ  केबल डालकर ही पहुंचाई जाएगी, क्योंकि बरसाती दिनों में या फिर पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट कार्य के चलते बार बार लाईन डिस्टर्ब रहती थी। इस वजह से बार बार क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती थी, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस केबल के माध्यम से समस्या से भी शहरी क्षेत्र के बाशिंदों को छुटकारा मिलेगा। शहरी एरिया तलाई योजना के अंतर्गत शहर में खराब सर्विस बायर को भी बदलने की योजना है। इसके बाद कस्बा तलाई में जब यह अतिरिक्त चार ट्रांसफार्मर नए स्थापित होंगे और इनमें केबल के माध्यम से ही बिजली की आपूर्ति रहेगी तो क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलने की पूरी संभावना है। इससे कस्बे में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे लोड का भी विभाजन हो जाएगा और मेलों के दौरान बिजली बोर्ड के पास अतिरिक्त क्षमता लोड को लेकर रहेगी। जानकारी के अनुसार इस संबंध में बोर्ड द्वारा टेंडर प्रक्रिया  शुरू कर दी गई थी, लेकिन इस योजना में अधिक फॉर्मेलिटी के चलते ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके थे, जिसके चलते टेंडर नहीं हो सका। आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया में थोड़ा विलंब रहेगा। आचार संहिता खत्म होते ही शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस कार्य के होने के बाद पूरा शहर जहां रोशनी से चकाचौंध होगा तो वहीं लोड की समस्या से भी उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी और इस कस्बे की पुरानी सर्विस बायर से भी छुटकारा मिलेगा। मेलों के दौरान इस योजना के अंतर्गत अतिरिक्त लोड विभाग के पास उपलब्ध रहेगा, जिससे टेंप्रेरी तौर पर दुकानदारी सजाने वाले उपभोक्ताओं को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और अधिक लोड के चलते आम उपभोक्ताओं को भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे पहले इस समस्या से स्थानीय कस्बा के लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती थी अब यही नहीं इस प्रक्रिया के बाद यहां से जानेवाली अन्य गांवों को बिजली आपूर्ति  से भी कस्बा के साथ लगते गांवों  के उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।  उधर, जब बिजली बोर्ड के सब-डिवीजन शाहतलाई में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता बालकृष्ण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया होने के तुरंत बाद ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को लोड व अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राजेश खरियाल ने बताया कि इस योजना के शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी।