शाहतलाई में सचिवों की ट्रेनिंग

शाहतलाई  —सहकारिता आंदोलन की दिशा व दशा बदलने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश में चल रही एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाओं की अहम भूमिका रही है। इसके अंतर्गत मानव संसाधन विकास पर जोर दिया जा रहा है। उक्त योजना के अंतर्गत कुल्लू जिला को प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं उपभोक्ता भंडार व विपणन सभाओं के सचिवों व विक्रेताओं का प्रशिक्षण शिविर शाहतलाई सभा के प्रशिक्षण कक्ष में आरंभ हुआ, जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक एकीकृत सहकारी विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू द्वारा किया गया। इस मौके पर तलाई सहकारी सभा के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में कोषाध्यक्ष पवन कौशल व सचिव राजेश पटियाल ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी और बाबा बालक नाथ जी का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डा. जगदीश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान व्यापार विकास व विविधिकरण पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, ताकि कुल्लू की सभाएं बदलते परिवेश में अपना अस्तित्व बनाए रखें। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक दिवसीय सहकारी भ्रमण का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हमीरपुर, कांगड़ा व ऊना जिला की सफलतम सहकारी सभाओं की कार्य प्रणाली का अध्ययन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर एकीकृत विकास परियोजना के विकास अधिकारी विजय ठाकुर व सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। इनके अलावा सहकारी सभा से अरुण भारद्वाज, कुलदीप चंद, नवल किशोर, संजीव नेगी, जगदेव  भाटिया, विजय कुमार व अनिल कुमार धीमान भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शरीक हुए।