शाहपुरकंडी में विज्ञान मेला

शाहपुरकंडी — शिक्षा विभाग के निर्देशों अनुसार ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ के उद्देश्य से सोमवार को सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी में स्कूल के मुखी जुगल किशोर की अध्यक्षता में विज्ञान मेला लगाया गया। विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड एसएमओ डाक्टर एमएस विरदी और रिटायर्ड रिजनल बैंक मैनेजर सोमनाथ शामिल हुए। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मेले में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के 110 छात्रों ने 39 विज्ञान परियोजनाएं प्रस्तुत कीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी मॉडलों और सभी प्रोयोगिक क्रियाओं से बड़े ध्यान से देखा और छात्रों के मॉडलों की सराहना की तथा छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के मुखी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरुषोतम लाल, राज कुमार, नरिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश, कंचन बाला, सोहन लाल, किरण शर्मा, नीलम शर्मा, पूनम शर्मा, सतपाल, परमजीत कौर, सुनीता व सुखजिंदर के अलावा अन्य टीचर और छात्र मौजूद थे।