शाहपुरकंडी स्कूल में गणित मेला

शाहपुरकंडी — शिक्षा विभाग के निदेशों अनुसार शनिवार को सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी में स्कूल के मुखी जुगल किशोर की अध्यक्षता में गणित मेला लगाया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन भूषण खन्ना और डाक्टर एमएस विरदी शामिल हुए। इस मेले में स्कूल के छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा गणित विषय पर मॉडल और अन्य गणित विषय की जानकारी हेतु प्रदर्शनी लगाई गई। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों ने मॉडलों की प्रशंसा की और उन्हें आगे से ऐसे विषयों पर और भी मेहनत कर ऐसे आयोजनों मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के मुखी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी में साइंस मेला लगाया जाएगा, जिसमें अन्य स्कूलों के छात्र भी भाग लेंगे। इस मौके पर पुरुषोतम लाल, राज कुमार, कंचन बाला, सोहन लाल, किरन शर्मा, नीलम शर्मा, पूनम शर्मा, सत पाल, परमजीत कौर, सुनीता व सुखजिंदर के अलावा अन्य टीचर और छात्र मौजूद थे।