शिमला से ‘गायब’ होे रहे सिरमौरी मजदूर

By: Nov 7th, 2017 12:15 am

शिमला – बेशक हर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है और इस अधिकार का सभी को इस्तेमाल भी करना चाहिए। यहां राजनीतिक दल भी चाहते हैं कि उनके प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान हो, लिहाजा इसके लिए वे पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं। शिमला में बड़ी संख्या में सिरमौर जिला के सिरमौरी मजदूर रहते हैं। ये लोग धीरे-धीरे शिमला की लाइफ लाइन बन चुके हैं। कश्मीरी खानों के बाद यहां सिरमौरी मजदूर ही बहुतायत में हैं, जिनकी संख्या यहां 400 से ज्यादा बताई जाती है। हर बस अड्डे पर आसानी से सिरमौरी कुली मिल जाते हैं, वहीं रिज व मालरोड पर प्रैम चलाने वाले सिरमौरी भी दिखाई देते हैं। चुनावी बयार में इन दिनों सिरमौरी मजदूर यहां नहीं दिखाई दे रहे हैं और न ही प्रैम चलाने वाले। काफी संख्या में ये लोग मतदान के लिए पलायन कर चुके हैं और जो यहां हैं भी, वे आज-कल में सिरमौर चले जाएंगे।  बताया जाता है कि इनको ले जाने की पूरी व्यवस्था विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने कर रखी है। बाकायदा इनके लिए बसों की बुकिंग की गई है और कई बसें यहां से रवाना हो चुकी हैं। सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों के लोग यहां पर रहते हैं और इनका नाता अलग-अलग प्रत्याशियों व उनके दलों से है। जानकारी के अनुसार जहां कांग्रेस अपने शिमला में रहने वाले सिरमौरी समर्थकों को यहां से ले जा रही है, वहीं भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। सभी लोगों से यहां पर संपर्क साधा गया है और उन्हें एकजुट करके ले जाया जा रहा है। हालांकि इससे शिमला में मजदूरों की कमी दिखाई दे रही है, लेकिन ये कमी कुछ दिन की है। चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट डालकर वापस लौट आएंगे। राजनीतिक दल तथा उनके प्रत्याशी किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहते। इसके लिए सभी तरह के विकल्पों को अपनाया जा रहा है। इसलिए सिरमौरी कुलियों को भी शिमला से बुलाया जा रहा है। बताया जाता है कि शिमला में रहने वाले सिरमौरी कुलियों ने भी अपने संगठन बना रखे हैं। खुले तौर पर तो ये लोग कुछ नहीं करते, लेकिन राजनीतिक दलों के लिए इन संगठनों से बात करना आसान रहता है। उनके साथ सभी ने संपर्क साधा, जिसके बाद ही यहां से ये लोग गए हैं।

कालेजों में भी सैकड़ों नौजवान

सिरमौर जिला से सैकड़ों की तादाद में युवा वर्ग भी शिमला में रहता है। यहां कई युवा पढ़ाई कर रहे हैं। कालेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं को भी यहां से सिरमौर ले जाया गया है, जिनमें भी मतदान का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। अब ये युवा वहां जाकर किस दल को अपना समर्थन देते हैं, ये आने वाला समय ही बताएगा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App