शिलान्यास पट्टिका-बस तोड़ी

कांगड़ा के नंदरूल में टल्ली युवकों ने अंजाम दी वारदात

कांगड़ा— कांगड़ा के नंदरूल गांव में कुछ युवाओं ने नशे में उपस्वास्थ्य केंद्र की शिलान्यास पट्टिका के साथ एक निजी बस के शीशे तोड़ दिए। सोमवार रात करीब दो बजे गांव में हुई इस गुंडागर्दी से गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।  इसके बाद गांववासियों ने मामले की सूचना कांगड़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा कांगड़ा से नंदरूल जाने वाले रास्ते मे तीन हुड़दंगी युवकों को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन वहां से भागने में सफल रहे। मामले ने नया मोड़ आज उस समय लिया, जब गांव के कुछ लोग पंचायत प्रधान स्नेहलता व उपप्रधान राकेश वालिया के नेतृत्व में कांगड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कांगड़ा थाना के बाहर पहुंचे। गांववासियों का कहना था कि पुलिस ने रात को जिन तीन युवाओं को हिरासत में लिया था, उन्हें छोड़ दिया गया है, जिससे उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर विश्वास नहीं रहा। गांववासियों ने एसडीएम कांगड़ा को भी एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा की पुलिस ने अगर तीन युवकों को रात को पकड़ा, तो सुबह क्यो छोड़ दिए। थाना प्रभारी कांगड़ा जसबीर सिंह सैणी ने बताया कि तीन युवक, जो कि कांगड़ा, गगल व भडियाड़ा से थे, ने शराब के नशे में बस का शीशा व एक पट्टिका तोड़ डाली। थाना प्रभारी ने इस बात से इनकार किया कि इसमें कोई राजनीतिक साजिश थी, तोड़फोड़ नशे में की गई है। जब युवक तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय स्थानीय नागरिकों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें बाद में नियमों के अनुसार नोटिस देकर भेजा गया है। बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्थानीय विधायक पवन काजल की थी।