संधोल की चार पंचायतों में बहिष्कार

By: Nov 10th, 2017 12:15 am

मंडी जिला में लगभग 75.21 मतदान, शांतिपूर्ण निपटी प्रक्रिया

मंडी— मंडी जिला में इस बार 75.21 फीसदी के लगभग मतदान दर्ज किया गया है, जबकि 2012 के चुनावों में 76.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला भर के 763001, वोटर्ज में 568623 ने मतदान किया। वहीं मंडी जिला में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिला में मतदान को लेकर अच्छा माहौल देखने को मिला है, लेकिन सात विस क्षेत्रों में इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले कम मतदान हुआ है। मंडी जिला में इस बार धर्मपुर विस की संधोल क्षेत्र में 4 पंचायतों में बहिष्कार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं जिला 45 वीपीपैट और 18 जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित भी हुआ है। डैहर, गोहर के बस्सी व बालीचौकी में रात को आठ बजे तक भी वोट पड़ते रहे। वहीं जिला में इस बार सदर में 76.37 फीसदी मतदान हुआ है। नाचन विस में पिछले चुनावों के 78.53 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 78.37 प्रतिशत मत पडे़ हैं। इस बार 77171 मतदाताओं में से 60478 ने वोट डाले हैं। बल्ह हलके में 80.12 प्रतिशत मत, सुंदरनगर हलके में 76.29 प्रतिशत, धर्मपुर विस में 64.21 प्रतिशत मतदान किया है। कुल मतदाताओं 73111 में से 46951 मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं। सरकाघाट विस में 67.09 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ है। इस बार कुल मतदाताओं 81808 में से 55605 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। जोगिंद्रनगर विस में 72.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मतदाताओं 89506 में से 64800 ने वोट डाले हैं।  करसोग विस 67185 मतदाताओं में से 50711 मतदाताओं ने वोट डाल कर 75.48 प्रतिशत मतदान दर्ज करवाया है। करसोग विस में पिछली दफा 76.82 प्रतिशत मत पडे़ थे। वहीं दं्रग विस में इस बार 78.75 प्रतिशत वोट पडे़ हैं। पिछली बार यहां 78.51 प्रतिशत वोट पडे़ थे। जिला उपायुक्त मदन चौहान ने बताया कि पूरे जिला में शांतिपूर्वक मतदान संपंन हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App