सभी कूड़ेदान तुरंत खाली करें

By: Nov 16th, 2017 12:10 am

कंडाघाट —  सीरीनगर पंचायत में भरे कूड़ेदानों से इस पंचायत में फैली गंदगी को लेकर बुधवार को एसडीएम कंडाघाट ने  संबंधित पंचायत को जल्द से जल्द सभी कूड़ेदानों को खाली करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ठिकाने लगाने को लेकर भूमि चयन करने को भी कहा गया। जानकारी के अनुसार सीरीनगर पंचायत में पंचायत द्वारा स्थानीय बाजार, दोलग गांव व सीरीनगर मार्ग पर लगाए गए कूड़ेदान पिछले काफी समय से भरे पड़े हुए हैं। पंचायत द्वारा इन कूड़ेदानों को खाली न करने के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान के बाहर ही फेंकना शरू कर दिया है, जिसके चलते सीरीनगर पंचायत में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पंचायत द्वारा रखे गए सफाई कर्मचारियों द्वारा जिस भी कूड़ेदान को खाली करवाया जा रहा है उसका कूड़ा सफाई कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट के महिद्रा पिकअप स्थान पर खुले में फेंका जा रहा है। कूड़े में पशु मुंह मारते हैं। वहीं, हवाओं के चलने के कारण सड़क पर फेंका गया कूड़ा इधर-उधर फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर महिंद्रा पिक्कअप चालकों को भी अपने वाहनों को खड़ा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  गौर रहे कि कंडाघाट से ही पर्यटन नगरी चायल सहित प्रदेश की राजधानी शिमला के लिए मार्ग जाता है ,जिसके चलते रोजाना इस मार्ग से हजारों की संख्या में पर्यटकों सहित वीआईपी लोगों का आना-जाना है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के किनारे फेंके जा रहे कूड़े के चलते पर्यटकों पर प्रदेश की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

क्या कहना है एसडीएम का

एसडीएम कंडाघाट प्रियंका वर्मा ने बताया कि बुधवार को पंचायत को पंचायत में भरे कूड़ेदानों को जल्द से जल्द खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ठिकाने लगाने को लेकर भूमि चयन को भी कहा गया, ताकि इस पंचायत में सफाई रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App