समीक्षा-पंकज को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड

 राजगढ़ — राजकीय उच्च विद्यालय धरोटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह में जिला भाजपा सचिव व समाजसेवी सुनील ठाकुर ने बतौर  मुख्यातिथि शिरकत की और वंदेमातरम् की प्रस्तुति के पश्चात दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया व एक के बाद एक आकर्षक कार्यक्रम पेश किए। मानसी व मोनी द्वारा प्रस्तुत भजन पर छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । बेटिया गीत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नाटक वाहवाही लूटी। इसके बाद पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, गिद्दा, फनी डांस, डांडिया, कविता आदि आकर्षक कार्यक्रम रहे।  स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी । मुख्यातिथि ने स्कूल के लिए 11 हजार की राशि प्रदान की और  मेधावी छात्रों को  सम्मानित  किया। छात्राओं में समीक्षा व छात्रों में पंकज को आल राउंड बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से नवाजा गया । अंडर-14 राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली  आंचल, कृतिका, मधु ,अमितिका  व अंडर-19  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समीक्षा, दिव्या, भारती व कृतिका, दसवीं कक्षा में मैरिट में रही भारती व श्वेता, चिल्ड्रन साइंस क्वीज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली श्वेता, पूजा शर्मा व पंकज  सहित शैक्षणिक व  अन्य  गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को  पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ,सतीश ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर,  प्रधानाचार्य कोटलाबांगी सुरजीत सिंह, प्रधानाचार्य हाब्बन रिशिपाल शर्मा, बीआरसीसी राजगढ़ ,प्रेम चौहान बीआरसीसी नौहराधार वीरभद्र नेगी, अमन ठाकुर,देवेंद्र चौहान, स्थानीय पंचायत की प्रधान सविता ठाकुर,समाजसेवी रतन कश्यप ,ओम सिंह ठाकुर,जगदीप ठाकुर,दुर्गा सिंह ठाकुर आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।